


बीकानेर: जिले में चोरी की वारदातें लगातार बढ़ रही हैं, पुलिस की कार्रवाई के बावजूद अपराधी बेखौफ नजर आ रहे हैं। ताजा घटनाओं में नापासर और दंतौर थाना क्षेत्र में दो अलग-अलग स्थानों पर चोरों ने धावा बोला और नकदी व आभूषण लेकर फरार हो गए।
पहली वारदात नापासर थाना क्षेत्र के रामसर गांव की है। यहां महावीर ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करवाई कि 18 फरवरी की रात अज्ञात चोरों ने घर में घुसकर अलमारी का ताला तोड़ा और सोने-चांदी के आभूषण चुरा ले गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
दूसरी वारदात दंतौर थाना क्षेत्र के बीकमपुर गांव में हुई। इस मामले में विजय पुत्र रमनलाल भैया ने पुलिस को शिकायत दी कि 6 फरवरी की रात अज्ञात चोरों ने उसके घर में घुसकर नकदी और आभूषणों पर हाथ साफ कर दिया।

दोनों मामलों में पुलिस ने मुकदमे दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और चोरों की तलाश जारी है।