


जिले के हदां थाना क्षेत्र में खेत में खड़ी फसल के बीच अवैध रूप से अफीम की खेती करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने इस कार्रवाई में 102 अफीम के पौधे जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया है।
ऐसे पकड़ा गया आरोपी
पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि खिन्दासर निवासी धर्माराम पुत्र शंकरलाल बिश्नोई अपने खेत में गुप्त रूप से अफीम उगा रहा है। हदां पुलिस की टीम ने मौके पर दबिश दी और 4 किलो 300 ग्राम वजनी 102 अफीम के पौधे जब्त किए।

एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज
पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। प्रकरण की जांच कोलायत थानाधिकारी लखवीर सिंह को सौंपी गई है। पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।