


बीकानेर के नोखा शहर में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया, जहां एक व्यक्ति के घर का बिजली बिल 29 करोड़ रुपये आया। जैसे ही उपभोक्ता ने बिल देखा, वह हैरान रह गया और समझ नहीं पाया कि यह कैसे संभव हुआ।
क्या है मामला?
नोखा के पीपली चौक निवासी नवीन भट्टड़ ने बताया कि उनके घर का बिजली कनेक्शन मोहनलाल रामलाल (दादा) के नाम से है। उनके घर पर 6 किलोवाट का सोलर प्लांट लगा हुआ है, जिससे आमतौर पर उनका मासिक बिल 1000 रुपये के आसपास आता है। लेकिन इस बार फरवरी महीने का बिल 29 करोड़ रुपये दिखाया गया, जिससे उनके होश उड़ गए।
कैसे हुई गलती?
इस मामले पर जोधपुर विद्युत वितरण निगम के एक्सईएन विजय सिंह ने बताया कि रीडिंग सबमिट करने में गलती हुई, जिससे यह राशि प्रिंट हो गई। उपभोक्ता की शिकायत के बाद इसे तुरंत ठीक कर दिया गया और संशोधित बिल 2,847 रुपये जारी किया गया।

इस अजीबोगरीब घटना ने पूरे इलाके में चर्चा का विषय बना दिया। हालांकि, निगम की त्वरित कार्रवाई से उपभोक्ता को राहत मिल गई।