


जेएनवीसी थाना क्षेत्र में 16 फरवरी की रात नापासर रोड पर एक मजदूर की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। घटना रात 10:30 बजे के करीब हुई।
अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज
मृतक के बेटे मदन पुत्र कालुराम ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करवाई है। शिकायत के अनुसार, कालुराम मजदूरी कर लौट रहे थे, तभी नापासर रोड पर खेत से निकलते समय अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी। गंभीर चोट लगने के कारण इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।

पुलिस जांच जारी
जेएनवीसी पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।