राजस्थान के कई जिलों में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के जिला अध्यक्षों की घोषणा का इंतजार बना हुआ है। बीकानेर में भी आज जिला अध्यक्ष की घोषणा हो सकती है। पार्टी में जिला अध्यक्षों के चुनाव की तय समय सीमा बीत जाने के बाद अब धीरे-धीरे नए नामों की घोषणा की जा रही है।
सोमवार को प्रदेश भाजपा ने चार जिलों में नए जिला अध्यक्षों की घोषणा कर दी। भीलवाड़ा में मौजूदा जिलाध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा को फिर से जिम्मेदारी दी गई है। वहीं, बारां में नरेश सिकरवार, झालावाड़ में हर्षवर्धन शर्मा और सवाई माधोपुर में मानसिंह गुर्जर को जिला अध्यक्ष नियुक्त किया गया है।
बीकानेर सहित अन्य जिलों में भी जल्द ही नामों की घोषणा होने की संभावना है।