


नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़, कई श्रद्धालु हताहत
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर महाकुंभ 2025 के लिए प्रयागराज जा रहे श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के कारण भगदड़ मच गई। इस हादसे में कई श्रद्धालुओं की मौत हो गई, जबकि कई घायल हो गए।
भारतीय रेलवे ने मृतकों के परिजनों को 10 लाख रुपये का मुआवजा देने की घोषणा की है। गंभीर रूप से घायलों को 2.5 लाख रुपये और मामूली रूप से घायलों को 1 लाख रुपये की सहायता राशि दी जाएगी।
अस्पताल पहुंचे 15 शव, तीन बच्चों की मौत
एलएनजेपी अस्पताल की कर्मचारी गीता ने बताया कि रात 10 बजे के आसपास अस्पताल में 15 शव और 10 से 12 घायल लोग लाए गए। मृतकों में तीन बच्चे भी शामिल थे।
कैसे हुई भगदड़?
डीसीपी रेलवे केपीएस मल्होत्रा ने बताया कि हादसा तब हुआ जब बड़ी संख्या में यात्री प्लेटफॉर्म नंबर 14 पर खड़ी प्रयागराज एक्सप्रेस में चढ़ने के लिए जमा हुए। स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस और भुवनेश्वर राजधानी एक्सप्रेस के प्रस्थान में देरी के कारण प्लेटफॉर्म नंबर 12, 13 और 14 पर भीड़ बढ़ गई, जिससे भगदड़ की स्थिति बन गई।
- Advertisement -

राष्ट्रपति ने जताया दुख
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने हादसे पर शोक व्यक्त किया और मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट की। उन्होंने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।
प्रशासन राहत कार्यों में जुटा है और भीड़ प्रबंधन के लिए कड़े कदम उठाए जा रहे हैं।