प्रयागराज से बीकानेर लौट रहे श्रद्धालुओं की गाड़ी कैंपर से टकरा गई, जिससे बड़ा हादसा हो गया। संकटमोचन बालाजी मंदिर के पास हुई इस आमने-सामने की टक्कर में अर्टिगा कार में सवार 9 लोग घायल हो गए।
घायलों को अस्पताल भेजा गया, कैंपर चालक फरार
हादसे के बाद आसपास के लोगों ने घायलों को अस्पताल पहुंचाने में मदद की। गंभीर रूप से घायल यात्रियों को बीकानेर के पीबीएम अस्पताल रेफर किया गया है। दुर्घटना के बाद कैंपर ड्राइवर मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश पुलिस कर रही है।
घायलों की पहचान
घायल यात्रियों में छतरगढ़, बीकानेर के शेराराम, सोनू देवी, हनुमान, अखिलेश, केशरदेवी, लक्ष्मा, सोनी देवी और गाजसर, चूरू के मुकेश व राणाराम शामिल हैं।