मुंबई: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने न्यू इंडिया को-ऑपरेटिव बैंक पर कड़ी कार्रवाई करते हुए उसकी व्यावसायिक गतिविधियों पर रोक लगा दी है। अनियमितताओं के चलते बैंक न तो कोई नया लोन जारी कर सकेगा और न ही कोई डिपॉजिट स्वीकार करेगा। साथ ही, खाताधारकों के पैसे निकालने पर भी पूरी तरह से रोक लगा दी गई है।
बढ़ी खाताधारकों की परेशानी
गुरुवार देर शाम लागू किए गए इन प्रतिबंधों के बाद शुक्रवार सुबह से ही बैंक की शाखाओं के बाहर खाताधारकों की भारी भीड़ जुटने लगी। पुलिस बल की तैनाती करनी पड़ी ताकि किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटा जा सके।
क्या कहते हैं ग्राहक?
बैंक के बाहर मौजूद एक खाताधारक ने बताया कि सुबह 9:20 बजे उन्हें बैंक पर लगी पाबंदियों की जानकारी मिली। अधिकारियों ने भरोसा दिलाया कि 5 लाख तक की जमा राशि 90 दिनों के भीतर लौटा दी जाएगी, लेकिन जमाकर्ता इस दावे पर आशंका जता रहे हैं। एक महिला खाताधारक ने नाराजगी जताते हुए कहा कि उन्होंने हाल ही में पैसे जमा किए थे, लेकिन बैंक ने कोई पूर्व सूचना नहीं दी।
किन चीजों पर लगी रोक?
आरबीआई के आदेश के अनुसार:
खाताधारक अपने खाते से कोई निकासी नहीं कर सकते।
बैंक नया लोन नहीं दे सकेगा और न ही नया निवेश कर पाएगा।
केवल कर्मचारियों के वेतन, किराए और अन्य आवश्यक खर्चों की अनुमति दी गई है।
- Advertisement -
RBI के अनुसार, ये प्रतिबंध फिलहाल 6 महीने तक लागू रहेंगे। जमाकर्ताओं की बढ़ती चिंता के बीच अब सभी की नजरें बैंक और RBI के अगले कदम पर टिकी हैं।