



यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया अपने हालिया विवादास्पद बयान को लेकर मुश्किलों में घिर गए हैं। शो ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ में परिवार को लेकर की गई अश्लील टिप्पणी के कारण उनके खिलाफ FIR दर्ज की गई है। रणवीर के अलावा कॉमेडियन समय रैना और अपूर्व मखीजा पर भी विवादित टिप्पणी के आरोप लगे हैं।
माफी मांगी, लेकिन अंदाज पर सवाल
विवाद बढ़ता देख रणवीर इलाहाबादिया ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी कर माफी मांगी। हालांकि, यूजर्स उनके अंदाज से नाराज हैं। वीडियो में उन्होंने कहा—
“जो कहा, वह नहीं कहना चाहिए था। आई एम सॉरी।”
‘जो कुछ कहा, अनुचित था’
वीडियो में रणवीर ने आगे कहा—
“मैंने जो कुछ कहा, वह मजाकिया नहीं था, अनुचित था। मैं कोई सफाई नहीं दूंगा, बस अपनी गलती मान रहा हूं। पॉडकास्ट को हल्के में नहीं लेना चाहिए था।”
उन्होंने यह भी कहा कि भविष्य में जिम्मेदारी से कंटेंट बनाने की सीख मिली है और विवादित हिस्से को हटाने की बात भी कही।
- Advertisement -

यूजर्स की नाराजगी: ‘सम्मान खो चुके हो’
हालांकि, रणवीर की इस माफी से यूजर्स संतुष्ट नहीं हैं। कई लोगों ने सोशल मीडिया पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा—
- “सॉरी कहने से क्या होगा? आपको सबक सिखाना जरूरी है।”
- “आपने जो कहा, उसे माफ नहीं कर सकते। आध्यात्मिक वीडियो हटाइए, आप हार चुके हैं।”
शो ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ पर भी विवाद
समय रैना का शो ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ पहले भी अपने अश्लील कंटेंट को लेकर विवादों में रहा है। इसे कॉमेडी शो कहा जाता है, लेकिन इसमें फूहड़ता परोसी जाती है, जिसे लेकर दर्शकों में लगातार नाराजगी देखी जा रही है।