



खेत के कमरे में युवक ने लगाई फांसी
बीकानेर। गजनेर कस्बे के एक युवक विष्णु कुमावत ने खेत में बने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस संबंध में मृतक के भाई मनीष कुमावत ने पुलिस में मर्ग दर्ज करवाई है।
घर से निकला, खेत में मिला शव
मनीष के अनुसार, विष्णु दोपहर को बिना बताए घर से चला गया। जब वह देर तक नहीं लौटा तो परिजनों ने उसे खोजा, लेकिन वह कहीं नहीं मिला। बाद में जब वे खेत में ट्यूबवेल पर पहुंचे, तो वहां उसकी मोटरसाइकिल खड़ी मिली। खेत के कमरे में जाने पर विष्णु का शव फांसी के फंदे से लटका मिला।
- Advertisement -

पुलिस जांच में जुटी
सूचना मिलते ही गजनेर पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से शव को नीचे उतारा। शव को गजनेर रेफरल अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया। शनिवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।
पुलिस आत्महत्या के कारणों की जांच कर रही है।