



चोरी से पहले मांगी थी मन्नत, पूरी होने पर मंदिर में चढ़ाए लाखों
अजमेर में रेडिमेड गारमेंट शोरूम से 15 लाख रुपए की नकदी चोरी करने वाले गिरोह ने चोरी से पहले भीलवाड़ा के माताजी मंदिर में मन्नत मांगी थी। उन्होंने कहा था कि अगर मोटी रकम हाथ लगी तो एक लाख रुपए का चढ़ावा चढ़ाएंगे। मन्नत पूरी होते ही चार दिन बाद मंदिर में चढ़ावा चढ़ाया, 50 हजार रुपए से भंडारा कराया और गऊशाला में भी दान दिया।
900 किलोमीटर पीछा कर पकड़ा चोर गैंग
पुलिस के अनुसार, अजमेर के धनलक्ष्मी राजपूती फैशन शोरूम में 18 जनवरी को चोरी हुई थी। पुलिस ने CCTV फुटेज और साइबर सेल की मदद से संदिग्ध हनुमान का 900 किमी पीछा कर उसे जयपुर के फागी से गिरफ्तार किया। पूछताछ में उसने कन्हैयालाल और महेन्द्र के साथ वारदात कबूल की।
- Advertisement -
4 लाख से ज्यादा की नकदी बरामद

पुलिस ने छापेमारी कर हनुमान से 1.5 लाख, कन्हैयालाल से 60 हजार और महेन्द्र से 1.97 लाख बरामद किए। इसके अलावा गिरोह से कुल 4 लाख 7500 रुपए और एक बाइक जब्त की गई।
मंदिर में चढ़ावा, बेटे का मुंडन भी कराया
हनुमान ने वारदात से पहले भीलवाड़ा के माताजी मंदिर में मन्नत मांगी थी। मन्नत पूरी होते ही 1 लाख रुपए चढ़ाए, 50 हजार से भंडारा कराया और गऊशाला में दान भी किया। महेन्द्र ने अपने हिस्से की रकम से बेटे का मुंडन संस्कार कर प्रसादी बांटी।
पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।