



शिक्षा विभाग के आदेश से शिक्षक और प्रधानाचार्य असमंजस में
राजस्थान शिक्षा विभाग द्वारा 10 फरवरी को तीन बड़े आयोजनों की घोषणा से शिक्षक और संस्था प्रधान परेशान हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ‘परीक्षा पे चर्चा’ कार्यक्रम, कॅरियर मेला, और साइबर सुरक्षा प्रशिक्षण—तीनों को एक ही दिन में आयोजित करने का आदेश दिया गया है, जिससे स्कूलों में असमंजस की स्थिति बन गई है।
एक ही दिन में तीन कार्यक्रम, शिक्षक बोले- कैसे होगा प्रबंधन?
शिक्षा विभाग के आदेश के अनुसार:
- Advertisement -
1. सुबह 11 बजे – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विद्यार्थियों से परीक्षा पे चर्चा संवाद।
2. पूरे दिन – कॅरियर मेला आयोजित करने के निर्देश।

3. 10 और 11 फरवरी – सभी स्कूलों में शिक्षकों और छात्रों को साइबर सुरक्षा पर ऑनलाइन प्रशिक्षण देने की अनिवार्यता।
शिक्षकों का कहना है कि तीनों कार्यक्रमों को एक ही दिन में संभालना मुश्किल होगा। एक ओर पीएम मोदी के संवाद से छात्रों को जोड़ना अनिवार्य है, वहीं कॅरियर मेले की भी अहम भूमिका है, साथ ही साइबर सुरक्षा प्रशिक्षण भी जरूरी है।
शिक्षक संघ ने जताई नाराजगी
राजस्थान विद्यालय शिक्षक संघ अरस्तू के प्रदेशाध्यक्ष रामकृष्ण अग्रवाल ने कहा कि शिक्षा विभाग के भीतर कार्यक्रमों की तारीख तय करते समय समन्वय की कमी दिख रही है। उन्होंने अधिकारियों से मांग की कि भविष्य में तारीख तय करने से पहले अन्य कार्यक्रमों का ध्यान रखा जाए ताकि शिक्षकों और छात्रों को असमंजस की स्थिति से न गुजरना पड़े।