टीवी सीरियल देखकर बनाया प्लान, खुद को किया घायल
श्रीगंगानगर के सूरतगढ़ थर्मल की आवासीय कॉलोनी में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया, जहां एक 8 वर्षीय बच्चे ने खुद के अपहरण और चोरी की झूठी कहानी गढ़ी। बच्चे ने अपने हाथ-पैर और मुंह पर टेप लगाकर खुद को घायल कर लिया और फिर पड़ोसी के घर जाकर मनगढ़ंत घटना सुना दी।
पुलिस जांच में हुआ खुलासा
राजियासर पुलिस ने इस मामले की जांच के दौरान जब बच्चे के विरोधाभासी बयान और मेडिकल रिपोर्ट का विश्लेषण किया, तो सच्चाई सामने आई। चिकित्सकीय रिपोर्ट में पाया गया कि बच्चे की चोटें खुद से लगाई गई थीं।
थर्मल चौकी प्रभारी एसआई ओमप्रकाश मान ने बताया कि बच्चे के पिता ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने घर में घुसकर उनके बेटे को बंधक बनाया और पत्नी के पर्स से 2000 रुपये चोरी कर लिए। लेकिन जब पुलिस ने गहन जांच की, तो यह पूरी कहानी झूठी निकली।
परिजनों ने खुद बताई सच्चाई
बच्चे के परिजनों ने बाद में पुलिस को बताया कि बच्चे ने टीवी सीरियल देखकर यह नाटक रचा था। उसने अकेले घर में छोड़े जाने पर नाराज होकर यह साजिश रची और चोरी किए गए पैसे कपड़ों के ढेर में छिपा दिए।
- Advertisement -
गुरुवार को बच्चे के पिता ने थाने पहुंचकर सच्चाई स्वीकार की, जिसके बाद पुलिस ने मामले का पटाक्षेप कर दिया।