



महाजन पुलिस थाना क्षेत्र में गत माह मिले दो जिंदा बमों को आज बम निरोधक दस्ते द्वारा डिफ्यूज कर दिया गया। इस दौरान महाजन पुलिस का जाब्ता भी मौके पर तैनात रहा।
बम मिलने की सूचना
जनवरी माह की 10 व 15 जनवरी को अलग-अलग स्थानों पर दो जिंदा बम मिले थे। जिनकी सूचना पुलिस को दी गई थी। पुलिस ने बमों को सुरक्षित रखने के बाद बम निरोधक दस्ते को इसकी सूचना दी।
बम निरोधक दस्ते की कार्रवाई
आज बम निरोधक दस्ता महाजन पहुंचा और दोनों जिंदा बमों को सावधानीपूर्वक डिफ्यूज किया। बम डिफ्यूज करते समय तेज धमाका हुआ।

पुलिस की सतर्कता
बम मिलने के बाद पुलिस ने इलाके को सील कर दिया था और लोगों को वहां से हटा दिया था। बम निरोधक दस्ते के आने तक पुलिस ने बमों की निगरानी की।
- Advertisement -
नागरिकों की सुरक्षा
पुलिस और बम निरोधक दस्ते की सतर्कता से एक बड़ा हादसा टल गया। अगर समय रहते बमों को डिफ्यूज नहीं किया जाता तो बड़ा नुकसान हो सकता था।