



बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक भिखारी के घर से पुलिस ने बड़ी मात्रा में चोरी का सामान बरामद किया। पुलिस की छापेमारी में नीलम देवी नामक इस महिला के घर से एक KTM बाइक, 12 मोबाइल फोन और नेपाल, अफगानिस्तान व कुवैत समेत कई देशों के चांदी के सिक्के मिले। इनमें एक सिक्का ब्रिटिश काल का भी था, जिसे ऐतिहासिक महत्व का माना जा रहा है।
चोरी में शामिल था भिखारी का दामाद
गांववालों ने बताया कि नीलम देवी रोज़ाना आवासीय इलाकों में जाकर भीख मांगती थी और हाल ही में उसने मच्छरदानी बेचने का काम भी शुरू किया था। लेकिन इसका असली मकसद भीख मांगना नहीं, बल्कि चोरी के लिए संभावित घरों की रेकी करना था। पुलिस के अनुसार, उसकी योजना के तहत उसका दामाद चुटुक लाल रात में उन घरों में चोरी करता था, जिनकी जानकारी नीलम देवी पहले से जुटा चुकी होती थी।
पुलिस ने नीलम देवी को पकड़ा, दामाद फरार
पुलिस ने नीलम देवी को गिरफ्तार कर लिया है, लेकिन उसका दामाद चुटुक लाल फरार है और पुलिस उसकी तलाश कर रही है। पूछताछ में नीलम देवी ने दावा किया कि जब्त सामान उसके दामाद का है, लेकिन पुलिस को संदेह है कि यह चोरी का गिरोह लंबे समय से सक्रिय था।

गांव के एसपी विद्या सागर ने कहा, “हम गिरोह के अन्य सदस्यों की पहचान करने की कोशिश कर रहे हैं। साथ ही, यह भी जांच की जा रही है कि विदेशी सिक्के कहां से आए।” पुलिस ने दामाद की गिरफ्तारी के लिए टीमों का गठन कर छापेमारी शुरू कर दी है।