



सोने के नाम पर ठगी: 35 लाख ऐंठे, ठगों की तलाश जयपुर-मुंबई तक
जोधपुर। सस्ता सोना दिलाने का झांसा देकर ठगों ने एक ज्वैलर से 35 लाख रुपए की ठगी कर ली। शातिर ठगों ने पहले असली सोने का सैंपल दिखाकर ज्वैलर का भरोसा जीता और फिर धातु के नकली बिस्किट सौंपकर फरार हो गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश जारी है।
कैसे दिया ठगी को अंजाम?
सरदारपुरा स्थित चिल्ड्रन पार्क के पास हुई इस ठगी में, आरोपी ने खुद को धनराज सोनी नामक ज्वैलरी व्यापारी बताया। उसने वाट्सऐप कॉल के जरिए ज्वैलर से संपर्क किया और सस्ते सोने की पेशकश की। सितंबर के अंत में उसने जोधपुर आकर 100 ग्राम शुद्ध सोने का सैंपल दिखाया, जिसे जांच में असली पाया गया। इस पर ज्वैलर ने 500 ग्राम सोना खरीदने का सौदा कर लिया और 35 लाख रुपए देने की सहमति बनाई।
फर्जी बिस्किट देकर फरार
कुछ दिनों बाद आरोपी ने ज्वैलर को 35 लाख रुपए लेकर चिल्ड्रन पार्क बुलाया। ज्वैलर अपने दो दोस्तों के साथ वहां पहुंचा, जहां ठग अपने एक साथी के साथ पहले से मौजूद था। रुपये चेक करने के बाद ठग ने रुमाल में लपेटकर प्लास्टिक की डिब्बियों में पांच पीले धातु के बिस्किट दिए और भाग निकला। जब ज्वैलर ने जांच की, तो सभी बिस्किट धातु के निकले।
- Advertisement -

जयपुर-मुंबई तक की गई तलाश
ठगी का पता चलते ही ज्वैलर ने ठग से संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। जब ठग से संपर्क हुआ, तो उसने जयपुर बुलाया, लेकिन वहां पहुंचने पर वह नहीं मिला। फिर मुंबई जाने का झांसा दिया। ज्वैलर 9 अक्टूबर को मुंबई पहुंचा, जहां गोरेगांव पुल के पास ठग का साथी नजर आया, लेकिन भीड़ में वह भी भाग निकला।
पुलिस जांच जारी
सरदारपुरा थाने में धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस जयपुर और मुंबई तक छानबीन कर रही है। जल्द ही ठगों को पकड़ने के लिए विशेष टीम बनाई जा सकती है।