



बीकानेर। जिले में 226 शराब की दुकानों का क्लस्टर बनाकर नवीनीकरण किया जाएगा। आबकारी विभाग ने इसके लिए 89 क्लस्टर बनाए हैं, जिनमें औसतन तीन दुकानें होंगी। दुकानदारों को 10% बढ़ी हुई गारंटी राशि जमा कर नवीनीकरण कराना होगा। यदि 70% दुकानें रिन्यू नहीं हुईं, तो सभी को फिर से क्लस्टर के रूप में नीलामी के लिए रखा जाएगा।
शहर में 75, ग्रामीण क्षेत्रों में 135, नोखा और श्रीडूंगरगढ़ में 7-7, जबकि देशनोक में 2 दुकानें हैं। दो करोड़ रुपये तक की दुकानों के लिए 50,000 रुपये और उससे अधिक कीमत वाली दुकानों के लिए 1 लाख रुपये फीस तय की गई है।

यदि किसी क्लस्टर की एक भी दुकान का नवीनीकरण नहीं हुआ, तो पूरे क्लस्टर की दोबारा नीलामी होगी। जिले में 70% दुकानें नवीनीकृत नहीं होने की स्थिति में सभी दुकानों की क्लस्टर बेस पर नए सिरे से बोली लगाई जाएगी।