



बीकानेर में 50 लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। बीछवाल पुलिस थाने में बामनवाली निवासी प्रदीप कुमार शर्मा ने अजय कुमार आर्य, कर्मजीत सिंह, सौरभ चावला और अन्य के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया है।
घटना कृषि मंडी, बीकानेर में 1 जनवरी 2025 की बताई जा रही है। प्रार्थी प्रदीप कुमार शर्मा का कहना है कि वह कृषि जिंसों की खरीद-फरोख्त का व्यापार करता है। उसने व्यापारियों और किसानों से अनाज लिया था, जिसे आरोपियों ने हड़प लिया।
शिकायत के अनुसार, आरोपियों ने जिंस की खरीदारी के नाम पर करीब 50 लाख रुपये की राशि भी नहीं चुकाई। जब प्रार्थी ने पैसे की मांग की, तो उसे टालमटोल किया गया और बाद में कोई भुगतान नहीं किया गया।

पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। संबंधित आरोपियों से जल्द पूछताछ की जाएगी।