



नई दिल्ली: महाकुंभ हादसे को लेकर भाजपा और सपा के नेताओं के बीच तीखी बयानबाजी सामने आई है। भाजपा सांसद रविशंकर प्रसाद ने महाकुंभ हादसे में षड्यंत्र की आशंका जताई है, जबकि सपा सांसद जया बच्चन ने इस हादसे को लेकर बेतुका बयान दिया।
सोमवार को महाकुंभ हादसे पर संसद में विपक्ष ने जमकर हंगामा किया। विपक्ष ने स्थगन प्रस्ताव लाकर हादसे पर चर्चा की मांग की और मृतकों की संख्या की पुष्टि करने की अपील की। इस दौरान रविशंकर प्रसाद ने कहा कि हादसे की जांच चल रही है और उसमें षड्यंत्र की बू आ रही है। उन्होंने कहा, “जब पूरी जांच होगी, तो यह साफ हो जाएगा कि यह हादसा किसने करवाया और उन्हें शर्म से झुकना पड़ेगा।” रविशंकर प्रसाद ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा, “कुंभ और सनातन का नाम सुनते ही इन लोगों को परेशानी क्यों होती है? सनातन का अपमान अब हिंदुस्तान नहीं सहने देगा।”
वहीं, सपा सांसद जया बच्चन ने महाकुंभ हादसे को लेकर एक विवादित बयान दिया। जया बच्चन ने कहा, “अभी सबसे दूषित पानी कहां का है? कुंभ का है। शव नदी में फेंके गए, जिससे पानी दूषित हो गया।” उन्होंने यह भी कहा कि असल मुद्दों पर कोई चर्चा नहीं हो रही है और जो आम व्यक्ति कुंभ जा रहे हैं, उन्हें कोई विशेष सुविधाएं नहीं मिल रही हैं।

महाकुंभ हादसे को लेकर जया बच्चन का यह बयान गंभीर विवाद का कारण बन गया है, जबकि रविशंकर प्रसाद ने इसे षड्यंत्र का हिस्सा मानते हुए मामले की गहरी जांच की आवश्यकता जताई है।
- Advertisement -
इस मुद्दे पर संसद में हंगामा जारी रहा, और विपक्ष ने इस घटना की निष्पक्ष जांच की मांग की।