



बीकानेर: बीकानेर के मुक्ताप्रसाद थाना क्षेत्र के ओड़ो का बास सर्वोदय बस्ती में जान से मारने की नियत से धारदार हथियारों और लाठियों से हमला करने का मामला सामने आया है। पीड़ित मगाराम उर्फ मेघराज पुत्र सरदार राम ने आदिल, भुरा और अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है।
मगाराम ने पुलिस को बताया कि आरोपितों ने उसे जान से मारने की नियत से चाकू और लाठियों से हमला किया, जिसके कारण उसके हाथ और पेट में गंभीर चोटें आईं। पीड़ित का कहना है कि हमला जानबूझकर किया गया था और इसके पीछे किसी प्रकार की पुरानी दुश्मनी हो सकती है।

पुलिस ने प्रार्थी की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है और आरोपितों की तलाश शुरू कर दी है। इस घटना के बाद क्षेत्र में सुरक्षा को लेकर चिंता जताई जा रही है और पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है।