जयपुर। उत्तरी हवाओं का दबाव थमते ही राजस्थान में सर्दी का असर फिर से बढ़ गया है। सीकर के फतेहपुर में लगातार तीसरे दिन न्यूनतम तापमान जमाव बिंदु के पास दर्ज किया गया है। इसी बीच, मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है।
पिछले 24 घंटे में राजस्थान में कहीं भी कोहरे का असर नहीं दिखा। दिनभर आसमान साफ रहा, लेकिन शाम होते ही बादल घेरने लगे। दिन में तेज धूप के कारण हवा में नमी की मात्रा कम हुई, जिससे दिन के तापमान में बढ़ोतरी हुई। लेकिन, शाम के समय सर्दी फिर बढ़ गई। सीकर, टोंक, उदयपुर, सिरोही, भीलवाड़ा, राजसमंद, अजमेर, अलवर और अन्य जिलों में ठंडी हवाएं चलने के कारण सर्दी बढ़ी रही।
हालांकि, मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार आज न्यूनतम तापमान में भी बढ़ोतरी हो सकती है, जिससे सुबह के समय सर्दी में कमी आ सकती है।
मौसम विभाग ने आज जयपुर सहित दौसा, भरतपुर, धौलपुर, टोंक, सवाईमाधोपुर, बूंदी, बारां और कोटा जिलों में बारिश के साथ मेघ गर्जन की संभावना जताई है। विभाग ने लोगों से सुरक्षित स्थान पर शरण लेने की सलाह दी है और पेड़ों के नीचे शरण न लेने की चेतावनी दी है।