


सिंथेसिस में 76वां गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया और टोपर्स को कैश प्राइज वितरित किये
पुरानी शिवबाड़ी रोड़ स्थित सिंथेसिस कोचिंग इंस्टीट्यूट के प्रबंध निदेशक मनोज बजाज ने बताया कि संस्थान में 76वां गणतंत्र दिवस को धूमधाम से मनाया गया। सिंथेसिस की परंपरानुसार विशिष्ट अतिथि के रूप में एलुमिनी विधार्थी डॉ. अनिल खत्री को ध्वजारोहण करने का सम्मान दिया गया। इंस्टीट्यूट के प्रशासनिक निदेशक जेठमल सुथार ने डॉक्टर साहब के अभी तक के कैरियर सफलता पर प्रकाश डालते हुए वर्तमान में अध्यनरत विधार्थियों को इसी प्रकार सतत कठोर परिश्रम हेतु मोटीवेट किया व सभागार में उपस्थित सभी विधार्थियों को संविधान की प्रस्तावना का सामूहिक पठन करवाया। इसके पश्चात डॉक्टर अनिल का अभिनंदन डॉ. श्वेत गोस्वामी और वरिष्ठ कैमिस्ट्री व्याख्याता प्रवीण शर्मा ने किया। डॉक्टर खत्री ने वर्तमान विधार्थियों को मोटीवेट किया कि आप भी यदि गुरुजनों के मार्गदर्शन में सतत कठोर परिश्रम करेंगे तो उनकी तरह इस लेवल पर पहुंच सकते हैं। इसके पश्चात संस्थान के अकादमिक निदेशक डॉ श्वेत गोस्वामी ने गणतंत्र दिवस की महत्ता पर प्रकाश डाला और एक गीत प्रस्तुत किया। कार्यक्रम के दौरान विधार्थियों और टीचर्स द्वारा अन्य सांस्कृतिक प्रस्तुति भी दी गई। इंस्टिट्यूट की रुटीन टैस्ट सीरीज में टोप करने और विगत वर्ष सिन्जीनियस स्कोलरशिप में टोप करने पर कैश प्राइज का वितरण भी इस शुभ दिवस पर किया गया। कुल एक लाख पचहतर हजार के नकद पुरस्कार विधार्थियो के मोटीवेशन हेतु दिये गए। विधार्थियों को ये पुरस्कार संस्थान के तीनो निदेशक , रामस्वरूप राजपुरोहित, पदमा बजाज, एकता गोस्वामी, प्रवीण शर्मा, चिरायु सारवाल, विक्रम मलिक द्वारा दिये गए। कक्षा अधिकतम कैश प्राइज में 11वीं फाउण्डेशन से साकेत तँवर को 2200 रूपए, कक्षा 12वीं फाउण्डेशन से सुनिधि को 8400 रूपए, टारगेट बैचेज से रोबिन मंडा को 14800 रूपए, कक्षा 7वीं से अविराज सिंह चारण को 2500 रूपए, कक्षा 8वीं से विश्वास जोशी को 2800 रूपए, कक्षा 9वीं से ऐश्रा भट्ट को 9500 रूपए और कक्षा 10वीं से अगस्त्य शर्मा को 4200 रूपए का पुरस्कार मिला।

इसी प्रकार विगत वर्ष की सिन्जीनियस स्कोलरशिप परीक्षा अच्छे अंको के कारण में कक्षा 8 से सचिन गोदारा को 2550 रूपए, कक्षा 10 से यश जाटोलिया को 2550 , मनन अरोड़ा को 3100, दीक्षांत को 2100, कक्षा 11वीं से यशस्वी गर्ग को 7100 , तनुश्री चौधरी को 5100 , केशव शर्मा को 3100 , कक्षा 12वीं नीट कोर्स हेतु शैलेष विक्रम बिठ्ठू को 11000 , गौतम बिश्नोई को 7100 , कक्षा 12वीं आईआईटी से श्रीगोस्वामी को 11000,
- Advertisement -
इंद्रजीत को 3550 , समीर मोहता को 5100, टारगेट कोर्स हेतु हर्षिता सुथार को 10500 और पवन भादू को 5500 रूपये पुरस्कार स्वरुप दिये गए। संपूर्ण कार्यक्रम का संचालन हेमंत तंवर ने किया।