

आज सुबह बीकानेर के कोटगेट क्षेत्र और कोतवाली थाना क्षेत्र में आत्महत्या की दो घटनाएं सामने आईं।
पहली घटना:
कोटगेट क्षेत्र में एक युवती ने आत्महत्या कर ली। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आवश्यक कार्रवाई की।
दूसरी घटना:
कोतवाली थाना क्षेत्र के बड़ा बाजार में 20 वर्षीय युवक ध्रुव ने फांसी लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। कोतवाली थानाधिकारी परमेश्वर सुथार के अनुसार, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को नीचे उतारा।

कारण अज्ञात:
फिलहाल, दोनों घटनाओं के पीछे के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।