राजस्थान के दो अलग-अलग क्षेत्रों में कीटनाशक के छिड़काव के कारण दो व्यक्तियों की मौत हो गई है। बज्जू पुलिस थाने में मृतक के बेटे कालूख्खां ने मर्ग दर्ज करवाते हुए बताया कि उसके पिता हसन खां 6 जनवरी को खेत में कीटनाशक का छिड़काव कर रहे थे। इसी दौरान कीटनाशक के प्रभाव से उनकी तबियत खराब हो गई, और उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई।
रणजीतपुरा थाना क्षेत्र में भी ऐसा ही हादसा: रणजीतपुरा थाना क्षेत्र से भी एक ऐसी ही घटना सामने आई है, जहां विकास गोदारा ने रिपोर्ट दर्ज करवाते हुए बताया कि उसके पिता हंसराज गोदारा खेत में कीटनाशक का स्प्रे कर रहे थे। इसी दौरान स्प्रे के अंश उनके शरीर में चले गए, जिससे उनकी मौत हो गई।
पुलिस ने दोनों घटनाओं में मर्ग दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है।