किशनासर से एक मारपीट का मामला सामने आया है, जिसमें एक महिला ने अपनी मां और दो बहनों के साथ लाठी से मारपीट करने का आरोप लगाया है। इस मामले में पांचू पुलिस थाने में किशनासर निवासी टिवंकल ने अपनी मांगी देवी, किस्तुरी देवी, मुनी देवी, सुमन देवी और पुष्पा के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है।
प्रार्थिया ने बताया कि आरोपितों ने उसकी मां और दो बहनों के साथ लाठी से मारपीट की। इस दौरान उनकी मां और बहनों के शरीर पर लाठियों से चोटें आई हैं। पुलिस ने प्रार्थिया की शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।