बीकानेर, 2 जनवरी – घरेलू एलपीजी सिलेंडरों के अवैध दुरुपयोग और रिफिलिंग को रोकने के लिए रसद विभाग द्वारा चलाए जा रहे अभियान के तहत गुरुवार को 17 स्थानों पर औचक निरीक्षण किया गया। इस दौरान विभिन्न स्थानों से 12 सिलेंडर जब्त किए गए।
जिला रसद अधिकारी (प्रथम) वीरेंद्र सिंह चौधरी ने बताया कि निरीक्षण के दौरान विभाग की टीम ने जयपुर रोड पर स्थित फौजी रेस्टोरेंट, संदीपा स्वीट्स, सुभाष पेट्रोल पंप के पास लालजी स्वीट्स, सुमित स्वीट्स और रेड मून बेकरी पर कार्रवाई की, जहां घरेलू एलपीजी सिलेंडर का व्यावसायिक दुरुपयोग पाया गया। हर एक स्थान से एक-एक सिलेंडर जब्त किया गया।
इसके अतिरिक्त, उम्मेद मिष्ठान भंडार और श्याम नमकीन से भी घरेलू सिलेंडर के व्यावसायिक उपयोग का मामला सामने आया और प्रत्येक से दो-दो सिलेंडर जब्त किए गए।
श्री डूंगरगढ़ के मुख्य बाजार में रूपेश मिष्ठान भंडार पर औचक निरीक्षण में तीन सिलेंडर जब्त किए गए।
- Advertisement -
जिला रसद अधिकारी ने बताया कि जब्त किए गए सिलेंडरों को निकटतम गैस एजेंसी के गोदाम में सुरक्षित रखा गया है। सभी आरोपी के खिलाफ एलपीजी अधिनियम 2000 के तहत सख्त कार्रवाई की जाएगी और मामले को न्यायालय में पेश किया जाएगा।
आमजन से अनुरोध किया गया है कि वे घरेलू गैस सिलेंडर के अवैध दुरुपयोग की सूचना 0151-2226010 पर दें। विभाग ने आगे की कार्रवाई में और सख्ती का संकेत दिया है।