शेरूणा थाना क्षेत्र में कोहरे के चलते एक बड़ा हादसा सामने आया। झंझेऊ के पास नेशनल हाईवे पर एक ट्रक बेकाबू होकर पलट गया और उसमें आग लग गई। सौभाग्य से, ट्रक चालक ने तुरंत ट्रक से बाहर कूदकर अपनी जान बचाई, अन्यथा वह भी आग की चपेट में आ सकता था। हादसे में ट्रक का इंजन और केबिन पूरी तरह जलकर खाक हो गए।
घटना की सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड और शेरूणा पुलिस मौके पर पहुंची। श्रीडूंगरगढ़ नगरपालिका की दमकल टीम ने तेजी से कार्रवाई करते हुए आग पर काबू पाया। पुलिस ने हाईवे पर लगे जाम को भी जल्द ही खुलवा दिया, जिससे यातायात सामान्य हो सका।