सीबीआई अफसर बनकर बुजुर्ग दंपती को ठगा, मुख्य आरोपी और साथी गिरफ्तार
श्रीगंगानगर साइबर टीम ने हरियाणा के सोनीपत में बड़ी कार्रवाई करते हुए साइबर ठगी के मुख्य आरोपी पीयूष और उसके साथी इशान बघेल को गिरफ्तार कर लिया है। यह आरोपी अब तक पांच करोड़ से अधिक की ठगी कर चुका है।
कैसे बुजुर्ग दंपती से ठगी हुई:
69 वर्षीय जसविंदर कौर और उनके पति सोहन सिंह से यह ठगी 15 नवंबर 2024 को की गई। आरोपियों ने खुद को सीबीआई अधिकारी बताते हुए फोन पर धमकी दी कि उनके बैंक खातों में बड़ी राशि अवैध तरीके से जमा है और यदि उन्होंने “सेटलमेंट” नहीं किया, तो उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
ठगों ने बुजुर्ग दंपती को डराते हुए भोपाल के शाहपुरा स्थित एक बैंक खाते में 1 करोड़ 5 लाख 59 हजार 960 रुपये जमा करवा लिए। जब उन्हें ठगी का अहसास हुआ, तब उन्होंने साइबर थाने में मामला दर्ज कराया।
गिरफ्तारी की जानकारी:
पुलिस अधीक्षक गौरव यादव ने बताया कि आरोपी पीयूष के खिलाफ साइबर ठगी के 10 मामले पहले से दर्ज हैं। उसने पांच राज्यों में ठगी की घटनाओं को अंजाम दिया है। इसके साथ ही साइबर पुलिस इस गैंग के तीन अन्य सदस्यों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है।
- Advertisement -
पुलिस की कार्रवाई:
साइबर ठगी की रकम मुख्य आरोपी के खाते में जमा हुई थी, जिसे बाद में गैंग के सदस्यों में बांट लिया गया। आरोपी भोपाल के रहने वाले हैं और उनकी गतिविधियों पर पहले से ही नजर रखी जा रही थी।