फर्जी ACB अधिकारी बनकर लोगों को डराने वाले तीन गिरफ्तार
चुरू जिले के रतनगढ़ पुलिस ने फर्जी एसीबी (एंटी करप्शन ब्यूरो) अधिकारी बनकर लोगों को डराने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनमें से एक आरोपी बीकानेर जिले का रहने वाला है।
गिरफ्तार किए गए आरोपियों में रतनगढ़ के रहने वाले आशुतोष, नेछवा थाना क्षेत्र के संजय और श्रीडूंगरगढ़ के सीताराम शामिल हैं। आरोप है कि ये लोग खुद को एसीबी का अधिकारी बताकर लोगों को फोन करते थे और उन्हें धमकाकर डराने का काम करते थे।
पुलिस की गिरफ्त में आने के दौरान आरोपियों ने पुलिस से भी बहस और उलझने की कोशिश की। इसके बाद पुलिस ने इन्हें शांतिभंग के आरोप में हिरासत में लिया।
- Advertisement -
पुलिस कर रही है पूछताछ
जानकारी के अनुसार, तीनों आरोपी मिलकर एक गिरोह के रूप में काम कर रहे थे। उनका तरीका था कि लोगों को एसीबी का डर दिखाकर उनसे आर्थिक लाभ उठाया जाए। फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है ताकि उनकी अन्य गतिविधियों और संभावित पीड़ितों के बारे में जानकारी जुटाई जा सके।