बीकानेर के ठुकरियासर गांव में एक महिला और उसके बेटे के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। इस घटना में महिला का पति आरोपी है। 22 वर्षीय सुभाष, जो ठुकरियासर निवासी है, ने अपने पिता मघाराम सांसी के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज करवाई।
शिकायत में सुभाष ने बताया कि 23 दिसंबर की शाम करीब 5 बजे उसके पिता ने लाठी और मुक्कों से उसकी और उसकी माँ की पिटाई की। इसी दौरान, आरोपी ने उसकी माँ के गले से सोने का फुलड़ा छीन लिया और वहां से फरार हो गया।
पुलिस ने सुभाष की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है। इस केस की जांच हैड कांस्टेबल देवाराम को सौंपी गई है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और आरोपी की तलाश जारी है।