जयपुर-अजमेर नेशनल हाइवे पर शुक्रवार सुबह हुए गैस टैंकर विस्फोट पर केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने सोशल मीडिया पर संवेदनाएं व्यक्त कीं। हालांकि, उनके इस शोक संदेश पर लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। कमेंट बॉक्स में एनएचएआई और हाइवे की खामियों को लेकर जमकर नाराज़गी जताई गई।
कई यूजर्स ने हादसे का जिम्मेदार एनएचएआई और सड़क मंत्रालय को ठहराया। एक यूजर ने लिखा कि रिंग रोड पर क्लोवर लीफ का निर्माण नहीं होना दुर्घटना का मुख्य कारण है। वहीं, दूसरे ने कहा कि प्रस्तावित पुलिया का काम पांच साल से अधूरा पड़ा है, जो हादसों का कारण बनता है।
लोगों ने यह भी आरोप लगाया कि प्रोजेक्ट्स में देरी और मंत्रालय की लापरवाही से ऐसी घटनाएं बढ़ रही हैं। कई यूजर्स ने हाइवे पर ट्रैफिक नियमों की अनदेखी और मनमाने यू-टर्न को भी हादसों का मुख्य कारण बताया। इसके अलावा, हाइवे पर अलग से पुलिस व्यवस्था और ट्रैफिक नियमों के सख्त पालन की मांग भी उठाई गई।

