परिचित को खाता नंबर देना पड़ा महंगा: ऑनलाइन फ्रॉड का मामला दर्ज
बीकानेर जिले के नोखा पुलिस थाने में ऑनलाइन फ्रॉड से जुड़ा मामला सामने आया है। हिंयादेसर निवासी धर्माराम जाट ने गांव के ही दिनेश पुत्र सुगनाराम और एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है।
परिवादी धर्माराम ने बताया कि परिचित होने के नाते दिनेश ने उससे खाता नंबर मांगा, जिसे उसने भरोसे के चलते साझा कर दिया। इसके बाद आरोपित ने धर्माराम के खाते में ऑनलाइन फ्रॉड के जरिए पैसे जमा करवा दिए। इस धोखाधड़ी के कारण धर्माराम का बैंक खाता होल्ड हो गया।
परिवादी ने आरोप लगाया कि आरोपित ने जानबूझकर यह धोखाधड़ी की। पुलिस ने परिवादी की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। नागरिकों से अपील की गई है कि वे खाता संबंधी जानकारी किसी के साथ साझा करने से पहले सावधानी बरतें।

