महाकुंभ 2025 में स्वास्थ्य विभाग ने श्रद्धालुओं और कल्पवासियों की सेहत का ध्यान रखते हुए एक अनोखी और किफायती पहल शुरू की है। अब बीपी (ब्लड प्रेशर) और शुगर की जांच मात्र 1 रुपये में की जाएगी। खासतौर पर बुजुर्गों और गर्भवती महिलाओं को इस योजना का विशेष लाभ मिलेगा।
महाकुंभ के दौरान विशेष सेवाएं:
इस पहल का उद्देश्य महाकुंभ में सर्दियों के मौसम में होने वाली हाई बीपी और डायबिटीज जैसी स्वास्थ्य समस्याओं पर नियंत्रण पाना है। सभी 23 सेक्टरों में चार मेडिकल गाइड की टीमें तैनात की जाएंगी। प्रत्येक टीम में एक नर्सिंग स्टाफ और एक फार्मासिस्ट शामिल होगा, जो श्रद्धालुओं और कल्पवासियों की नियमित जांच करेंगे।
आपातकालीन सेवाएं और सीएसआर फंड का उपयोग:
जांच के दौरान अगर किसी श्रद्धालु का बीपी या शुगर स्तर अनियंत्रित पाया गया तो तुरंत सेक्टर अस्पताल में भर्ती कराया जाएगा। इन जांच मशीनों की खरीद कॉर्पोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी (CSR) फंड के माध्यम से की गई है।
सर्दियों में बीमारियों से बचाव:
स्वास्थ्य विशेषज्ञों के अनुसार, सर्दियों में बीपी और शुगर जैसी बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है। नियमित जांच के जरिए इन बीमारियों को समय रहते नियंत्रित किया जा सकता है।
- Advertisement -
भाषा नहीं बनेगी बाधा:
महाकुंभ में आने वाले विदेशी और देश के विभिन्न कोनों के श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए मेडिकल गाइड्स को लैंग्वेज ट्रांसलेटर से लैस टैब दिए जाएंगे। यह तकनीक डॉक्टर और श्रद्धालु के बीच संवाद को आसान बनाएगी।