डूंगरपुर में जल जीवन मिशन के अंतर्गत जलदाय विभाग के एसई अनिल कछवाहा को 2 लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए एसीबी ने रंगे हाथों गिरफ्तार किया। यह कार्रवाई मंगलवार को एसीबी डूंगरपुर के डीएसपी रतन सिंह राजपुरोहित के नेतृत्व में की गई।
रिश्वत की रकम और प्रारंभिक कार्रवाई:
एसई अनिल कछवाहा ने रिश्वत की रकम अपने नवाडेरा स्थित किराए के घर में ली थी। एसीबी की टीम ने वहां छापा मारते हुए राशि बरामद की। इसके बाद कोटा में उनके महावीर नगर स्थित आवास पर रातभर तलाशी अभियान चलाया गया।
संपत्ति और बरामदगी:
तलाशी के दौरान घर के लॉकर से 9 लाख 22 हजार रुपए नकद बरामद किए गए। साथ ही चल-अचल संपत्तियों से संबंधित दस्तावेज भी मिले, जिनकी अनुमानित कीमत 4.16 करोड़ रुपए से अधिक है। इन दस्तावेजों की एसीबी द्वारा गहन जांच की जा रही है।
अन्य खुलासे संभव:
एसीबी का कहना है कि अनिल कछवाहा के बैंक खातों की जांच के बाद और भी बड़े खुलासे हो सकते हैं। कछवाहा कोटा में पहले जूनियर इंजीनियर, अधिशासी अभियंता और वर्ष 2018 में अधीक्षण अभियंता के पद पर भी रह चुका है।
- Advertisement -
पदस्थापना का इतिहास:
एक साल पहले अनिल कछवाहा को अलवर से डूंगरपुर स्थानांतरित किया गया था। डूंगरपुर में पोस्टिंग के दौरान ही वह जल जीवन मिशन से जुड़े कार्यों में सक्रिय था।