प्रधानमंत्री के भाषण और भाजपा सरकार पर कांग्रेस का हमला
बीकानेर में कांग्रेस ने प्रदेश में भाजपा सरकार के एक साल पूरा होने और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संविधान की 75वीं वर्षगांठ पर दिए गए भाषण को लेकर प्रेस वार्ता की। सर्किट हाउस में आयोजित इस प्रेस वार्ता में वरिष्ठ कांग्रेस नेता डॉ. बुलाकी दास कल्ला ने प्रधानमंत्री के भाषण को नेहरू और गांधी परिवार का अपमान बताया। उन्होंने इसे निंदनीय करार देते हुए प्रधानमंत्री से राष्ट्र से माफी मांगने की मांग की।
भाजपा सरकार का प्रदर्शन फ्लॉप
डॉ. कल्ला और कांग्रेस नेताओं ने भजनलाल शर्मा के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार के एक साल को पूरी तरह असफल करार दिया। उन्होंने कहा कि राज्य में कानून-व्यवस्था की हालत बदतर हो गई है, और पोक्सो के मामलों में बेतहाशा वृद्धि हुई है।
महंगाई और बेरोजगारी की समस्या पर भी कांग्रेस नेताओं ने भाजपा सरकार को घेरा। डॉ. कल्ला ने आरोप लगाया कि पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार की योजनाओं के नाम बदलकर भाजपा सरकार अपनी उपलब्धियां गिना रही है।
प्रेस वार्ता में उपस्थित नेता
प्रेस वार्ता में जिला कांग्रेस अध्यक्ष यशपाल गहलोत, प्रदेश सचिव जिया-उर-रहमान आरिफ, गजेंद्र सिंह सांखला, नितिन वत्सस, जाकिर नागौरी, राहुल जादूसंगत सहित कई नेता मौजूद रहे। कांग्रेस नेताओं ने भाजपा सरकार की नीतियों और प्रदर्शन पर जमकर सवाल खड़े किए।