झुंझुनू (राजस्थान): जिले के मुकुंदगढ़ मंडी में लक्ष्मणगढ़ रोड स्थित एक ज्वैलरी शोरूम के मालिक रविन्द्र सिंह ने पुलिस थाने में धमकी भरे कॉल की रिपोर्ट दर्ज करवाई है।
धमकी भरा कॉल और संदेश
रविन्द्र सिंह ने बताया कि 11 दिसंबर को उन्हें व्हाट्सएप कॉल आया। कॉल उठाने पर फोन करने वाले ने पूछा, “मैसेज पढ़ा नहीं जाता क्या?” इस पर ज्वैलर ने फोन रख दिया। जब उन्होंने मैसेज पढ़ा, तो उसमें लिखा था कि तीन दिन में 5 लाख रुपये जमा करवाए जाएं, अन्यथा व्यापार बंद करवा दिया जाएगा और गोली मारने की धमकी दी गई थी। संदेश में एसबीआई बैंक का खाता नंबर भी दिया गया था।
लॉरेंस गैंग से धमकी
व्यापारी ने वापस कॉल करने पर 007 से संबंधित संदेश प्राप्त हुआ। इसके बाद, 11 दिसंबर को दोपहर में फिर व्हाट्सएप कॉल आई। कॉल करने वाले ने पहले व्यापार और हालचाल पूछा और फिर कहा कि “मैं लॉरेंस बिश्नोई गैंग से बोल रहा हूं।” इस कॉल पर ज्वैलर को धमकी दी गई कि अगर उनकी बात पर गौर नहीं किया गया, तो गंभीर परिणाम भुगतने होंगे।
पुलिस जांच शुरू
धमकी मिलने के बाद व्यापारी ने पुलिस को सूचना दी और मामला दर्ज करवा दिया। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और इस धमकी को लेकर कड़ी कार्रवाई करने की बात कही है।