बीछवाल क्षेत्र के कानासर रोही में ट्रेन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही बीछवाल पुलिस और समाजसेवी संस्थाओं के सेवादार मौके पर पहुंचे। सेवादारों ने शव को एम्बुलेंस के जरिए पीबीएम अस्पताल पहुंचाया, जहां शव को मोर्चरी में रखवाया गया है।
फिलहाल मृतक की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और मृतक के परिजनों की तलाश में जुटी हुई है। यदि किसी को इस घटना या मृतक से संबंधित जानकारी हो, तो वे बीछवाल पुलिस स्टेशन से संपर्क कर सकते हैं।