छतरगढ़ से बीकानेर लाते समय एंबुलेंस में हुआ प्रसव
छतरगढ़ के दामोलाई गांव से बीकानेर के पीबीएम अस्पताल जाने वाली एंबुलेंस में एक महिला ने प्रसव किया। घटना आज सुबह की है, जब प्रसूता महिला मंजू को प्रसव के लिए एंबुलेंस से अस्पताल लाया जा रहा था। रास्ते में ही महिला को प्रसव पीड़ा शुरू हो गई।
इस दौरान एंबुलेंस के कर्मियों ने अपनी सुझबूझ का परिचय देते हुए गाड़ी में ही इलाज शुरू किया और महिला ने एंबुलेंस में स्वस्थ बालिका को जन्म दिया। प्रसव के बाद नवजात बालिका और प्रसूता का उपचार बीकानेर के पीबीएम अस्पताल में जारी है, जहां दोनों जच्चा-बच्ची स्वस्थ हैं।
108 एंबुलेंस के ईएमटी राकेश कुमार और चालक शीशपाल ने अद्भुत सूझबूझ दिखाते हुए महिला का सुरक्षित प्रसव करवाया।