जिले के खाजूवाला थाना क्षेत्र में नाबालिग बालिका के साथ दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने इस मामले में दो युवकों के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार आरोप है कि छह महीने से लड़की के साथ दुष्कर्म किया जा रहा था। इस संबंध में पीडि़ता के पिता ने पुलिस थाने में रिपोर्ट दी है। जिसमें बताया कि उसकी नाबालिग लड़की के साथ छह महीने पहले कोल्ड ड्रिंक में नशा मिलाकर दिया गया। इसके बाद खाजूवाला के पास ही स्थित गांव में दो युवकों ने उसके साथ दुष्कर्म किया। इन युवकों ने बारी-बारी से उसके साथ खाजूवाला में भी दुष्कर्म किया। उसे बार-बार ब्लैकमेल किया गया। कई बार इन दोनों युवकों ने गैंगरेप भी किया। मामले की गंभीरता का देखते हुए पुलिस अधीक्षक कावेंद्र सिंह सागर ने जांच के लिए डिप्टी एसपी सुभाष गोदारा को जिम्मेदारी दी। गोदारा ने खाजूवाला पहुंचकर पीडि़त से पूछताछ की और बयान के आधार पर दोनों युवकों की तलाश की जा रही है।