

बांग्लादेश के ढाका के तुराग थाना क्षेत्र में स्थित इस्कॉन (इंटरनेशनल सोसाइटी फॉर कृष्णा कॉन्शसनेस) के नमहट्टा मंदिर पर शुक्रवार देर रात कट्टरपंथियों ने हमला किया। पेट्रोल डालकर आग लगाई गई, जिससे मंदिर की मूर्तियां और अन्य सामान पूरी तरह जल गए।
इस्कॉन के उपाध्यक्ष राधारमण दास ने सोशल मीडिया पर घटना की जानकारी देते हुए प्रशासन की निष्क्रियता पर सवाल उठाया। एक सप्ताह पहले भैरब में भी इस्कॉन केंद्र पर हमला हुआ था।
अंतरराष्ट्रीय प्रतिक्रिया:
अमरीका में हिंदू एक्शन समूह ने इस घटना के विरोध में शिकागो और व्हाइट हाउस के पास रैलियों का आयोजन किया है। उन्होंने इसे मानवीय संकट बताया और अमरीकी सरकार से हस्तक्षेप की मांग की।

सियासी प्रतिक्रिया:
पश्चिम बंगाल भाजपा अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने इसे “अक्षम्य अपराध” बताते हुए बांग्लादेश की अंतरिम सरकार से अल्पसंख्यकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने और दोषियों पर कार्रवाई करने की अपील की है।