गैंगस्टर लॉरेंस विश्नोई ने शनिवार को अहमदाबाद की साबरमती जेल से जोधपुर हाईकोर्ट में बयान दर्ज कराए। इस दौरान उनके बयान के दौरान कुल 55 सवाल पूछे गए। जोधपुर के जैन ट्रेवल्स के मालिक को धमकी देने के मामले में लॉरेंस से सवाल किए गए।
मुख्य महानगर मजिस्ट्रेट के सामने दिए गए बयान में, लॉरेंस ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि वह झूठे केस में फंसा रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि वह जेल में बंद था और ऐसी स्थिति में किसी प्रकार की फायरिंग करना असंभव था। साथ ही, जब उनसे शूटर्स को पैसे देने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि वह जेल में था और बैंक नहीं जा सकता था।
लॉरेंस ने यह भी दावा किया कि पुलिस उसके भाई अनमोल को भी इस मामले में झूठा फंसा रही है। वकील संजय बिश्नोई ने जानकारी दी कि यह बयान 4 मार्च 2017 को जैन ट्रेवल्स के मालिक पर जानलेवा हमले और रंगदारी मांगने के आरोप से संबंधित हैं।
वकील संजय बिश्नोई और सुनील चारण ने कोर्ट में कुछ सवालों के जवाब दिए, जबकि लॉरेंस ने खुद कुछ सवालों का उत्तर दिया। इस बयान के दौरान, लॉरेंस ने पुलिस पर कई गंभीर आरोप लगाए और कहा कि जब उसने पुलिस की कहानी नहीं मानी तो उसके परिवार के सदस्य को भी झूठे आरोपों में फंसा दिया गया।