झारखंड सेंट्रल यूनिवर्सिटी कैंपस में एक छात्रा के साथ दिनदहाड़े दुष्कर्म की कोशिश का मामला सामने आया है। घटना उस समय हुई जब बीएड प्रथम वर्ष की छात्रा हॉस्टल जा रही थी। चार आरोपियों ने उसे घेर कर उत्पीड़न की कोशिश की और उसका मोबाइल छीन लिया। किसी तरह छात्रा हॉस्टल पहुंची और प्रबंधन को जानकारी दी, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई।
प्रबंधन के रवैये से नाराज छात्रों ने कैंपस में जमकर प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारी आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं और प्रशासन पर मामले को दबाने का आरोप लगा रहे हैं। पुलिस को सूचना मिलने पर कैंपस पहुंचने के बाद पीड़िता ने ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराई है और आरोपियों को पहचानने का दावा किया है।