मथुरा में 6 दिसंबर को अयोध्या विवादित ढांचा विध्वंस की बरसी को लेकर पुलिस पूरी तरह से अलर्ट है। किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए पुलिस ने श्रीकृष्ण जन्मस्थान और शाही ईदगाह मस्जिद के आसपास चेकिंग अभियान शुरू किया है। इसके तहत पुलिस ड्रोन के जरिए बाजारों और घरों की छतों की निगरानी भी कर रही है।
मथुरा पुलिस ने शहर को दो जोन और 10 सेक्टर में बांटकर महत्वपूर्ण प्वाइंट्स पर पुलिसकर्मियों की तैनाती की है। इसके अलावा, हिंदूवादी नेता मुरली मनोहर सिंह को उनके घर में नजरबंद किया गया है। पुलिस ने जन्मभूमि के पास एक संदिग्ध महिला को हिरासत में लेकर पूछताछ की है।
6 दिसंबर को श्रीकृष्ण जन्मभूमि दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं की चेकिंग के बाद ही प्रवेश दिया जा रहा है, और जन्मभूमि व शाही ईदगाह मस्जिद के मार्गों पर बैरीकेडिंग और चेकिंग की जा रही है। पुलिस की कड़ी निगरानी के बावजूद यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि कोई भी अप्रिय घटना न हो।