बीकानेर के इन्द्रा कॉलोनी गणेश चौक निवासी आशा देवी की जेब से 3 दिसंबर को 28,000 रुपए चोरी हो गए। आशा देवी ने इस संबंध में अज्ञात के खिलाफ सदर पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है।
रिपोर्ट में आशा देवी ने बताया कि वह 3 दिसंबर को बैंक यूनियन बैंक शाखा, कीर्ति स्तम्भ से अपनी पेंशन राशि लेकर ऑटो रिक्शा से घर जा रही थीं। ऑटो में उनके साथ दो अज्ञात महिलाएं और एक बच्ची भी सवार थीं। गंगानगर चौराहा पर उतरने के बाद उन्हें एहसास हुआ कि उनकी जेब से 28,000 रुपए गायब हैं। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है, और एएसआई शिवकुमार जांच कर रहे हैं।