बीकानेर पूर्व राजपरिवार की संपत्ति विवाद में नया मोड़ आ गया है। कोर्ट के निर्देश पर विधायक सिद्धि कुमारी और उनके गार्ड अविनाश व्यास को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।
मामला:
बीते दिनों कोर्ट द्वारा नियुक्त मौका कमिश्नर एडवोकेट त्रिलोचन शर्मा को लालगढ़ पैलेस स्थित शिव विलास में प्रवेश से रोका गया था। गार्ड अविनाश व्यास ने गेट बंद कर ताला लगा दिया था। इस दौरान विधायक सिद्धि कुमारी भी घर पर मौजूद थीं, लेकिन बीमार होने के कारण बाहर नहीं आईं।
रिपोर्ट:
मौका कमिश्नर ने इस घटना की रिपोर्ट कोर्ट में पेश की, जिसके आधार पर कोर्ट ने सिद्धि कुमारी और गार्ड को नोटिस जारी किया। मंगलवार को त्रिलोचन शर्मा फिर से शिव विलास पहुंचे, इस बार उन्हें प्रवेश से नहीं रोका गया।
विधायक के वकील त्रिभुवन शंकर भोजक ने कोर्ट में दलील दी थी कि मौका कमिश्नर मुकदमे में नामजद आरोपी के साथ आए थे, लेकिन कोर्ट ने इसे खारिज कर दिया।