दोस्ती में गाड़ी देने को लेकर नयाशहर थाना क्षेत्र में विवाद हो गया है। इस मामले में बंगलानगर निवासी मनफूल खांन ने सियाराम जी गुफा के पास रहने वाले फुसाराम के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। घटना कोठारी हॉस्पिटल के पास की बताई जा रही है।
प्रार्थी मनफूल खांन ने बताया कि फुसाराम उसका दोस्त है और 22 नवंबर को घूमने के बहाने गाड़ी लेकर गया था। गाड़ी वापस मांगने पर फुसाराम टालमटोल करने लगा। मनफूल ने बताया कि फुसाराम ने सात दिनों में गाड़ी लौटाने का वादा किया था, लेकिन अब तक गाड़ी वापस नहीं की।
गाड़ी वापस पाने के लिए मनफूल ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है और पुलिस से कार्रवाई की गुहार लगाई है।