बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों के खिलाफ अयोध्या में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) और उसके अनुषांगिक संगठनों ने जन आक्रोश रैली निकाली। यह रैली गुलाबबाड़ी मैदान से शुरू होकर गांधी पार्क तक गई। बड़ी संख्या में लोगों की उपस्थिति में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे।
सरकार से सीधा हस्तक्षेप की मांग
श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने रैली में भाग लेते हुए भारत सरकार से बांग्लादेश के मामले में सीधा हस्तक्षेप करने की अपील की। उन्होंने कहा कि हिंदुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए तुरंत कदम उठाना जरूरी है।
मुख्य पुजारी का बयान
रामजन्मभूमि मंदिर के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास ने चिंता जताते हुए कहा कि अगर भारत सरकार ने हस्तक्षेप नहीं किया तो बांग्लादेश से भी हिंदुओं का सफाया हो सकता है। उन्होंने हाल ही में एक हिंदू संत पर हमले को गंभीर बताते हुए सुरक्षा की मांग की।