राजस्थान यूथ कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष और संगरिया विधायक अभिमन्यु पूनिया के बयान के बाद पुलिस विभाग सतर्क हो गया है। जोधपुर रेंज के आईजी विकास कुमार ने बाड़मेर एसपी को विधिक राय लेकर उचित कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
क्या कहा विधायक पूनिया ने:
बाड़मेर के सेवड़ा में आयोजित एक बाइक रैली के दौरान विधायक पूनिया ने अपने कार्यकर्ताओं से कहा,
“अगर कोई अधिकारी ज्यादा परेशान करे तो नौजवान मजबूत है, अधिकारी को ठोक लिया करो। फिर हम निपट लेंगे।”
उन्होंने आगे कहा,
“अगर कांग्रेस के किसी साथी या आम जनता के साथ अन्याय हुआ तो यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ता हर स्तर पर विरोध करेंगे। तहसील, उपखंड, जिला स्तर और आईजी का घेराव भी करना पड़े, तो पीछे नहीं हटेंगे।”
आईजी ने दिए कार्रवाई के आदेश:
आईजी विकास कुमार ने इस बयान को प्रथम दृष्टया अपराध के लिए उकसाने वाला मानते हुए एसपी बाड़मेर को कानूनी राय लेकर कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।
क्या हो सकते हैं अगले कदम:
विधिक राय के बाद पुलिस विभाग विधायक पूनिया के खिलाफ उचित धाराओं में केस दर्ज करने पर विचार कर सकता है। फिलहाल पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है।