सीकर। खाटूश्यामजी से सालासर बालाजी के दर्शनों के लिए जा रहे श्रद्धालुओं की गाड़ी एक दर्दनाक हादसे का शिकार हो गई। नेछवा थाना क्षेत्र के काछवा और छतरी स्टैंड के बीच गाड़ी अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई और सड़क से नीचे पलट गई। हादसे में दो महिलाओं की मौत हो गई, जबकि पांच अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को जयपुर रेफर किया गया है।
कुत्ते को बचाने के प्रयास में हादसा
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सड़क पर अचानक दौड़ते हुए एक कुत्ते को बचाने के प्रयास में गाड़ी अनियंत्रित हो गई और पेड़ से टकराकर पलट गई। कार में सात लोग सवार थे, जिनमें दो बच्चे भी शामिल थे। ये सभी श्रद्धालु दिल्ली से खाटूश्यामजी और सालासर के दर्शनों के लिए आए थे।
108 एंबुलेंस की त्वरित मदद
हादसे की सूचना मिलते ही 108 एंबुलेंस के पायलट सुरेश कुमार और ईएमटी मुकेश कुमार मौके पर पहुंचे। घायलों को नेछवा और फागलवा की एंबुलेंस की मदद से सीकर के कल्याण अस्पताल में भर्ती करवाया गया।
इलाज के दौरान दिल्ली के तिलक नगर निवासी निलिमा (33) पत्नी भरत मल्होत्रा और महक जुनेजा (26) पत्नी प्रिंस जुनेजा ने दम तोड़ दिया। शवों को एसके अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है।
- Advertisement -
घायलों की हालत गंभीर
थानाधिकारी रामकिशन यादव ने जानकारी दी कि घायलों में मधू जुनेजा (55), प्रिंस जुनेजा (29), मयन (6), तक्ष (8) और सौरभ (22) शामिल हैं। सभी की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें सीकर से जयपुर रेफर कर दिया गया है। पुलिस ने हादसे की सूचना पीड़ितों के परिजनों को दे दी है।