मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की मां की तबीयत बिगड़ी, जयपुर रेफर
भरतपुर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की मां गौमती देवी की तबीयत रविवार सुबह अचानक खराब हो गई। उन्हें सांस लेने में तकलीफ होने के कारण आरबीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों ने उन्हें आईसीयू में रखा और प्राथमिक उपचार के बाद शाम को जयपुर रेफर कर दिया।
सुबह 10 बजे भर्ती, हालत में सुधार
डॉ. विवेक भारद्वाज ने बताया कि गौमती देवी थायराइड की मरीज हैं और उन्हें सांस लेने में दिक्कत हो रही थी। स्थिति बिगड़ने पर तुरंत एम्बुलेंस से अस्पताल लाया गया, जहां उनका इलाज किया गया।
सीएम के बेटे पहुंचे अस्पताल
सूचना मिलते ही मुख्यमंत्री के बेटे कुणाल अस्पताल पहुंचे। अस्पताल अधीक्षक डॉ. नागेंद्र सिंह भदौरिया ने बताया कि बेहतर इलाज के लिए गौमती देवी को जयपुर रेफर किया गया है। उनकी स्थिति फिलहाल स्थिर है।